T.V सीरियल 'देवों के देव महादेव' में सति और 'नागिन' में एक इच्छाधारी नागिन के रूप में नज़र आने वाली मोनी रॉय अक्का नागिन को Airport पर सपॉट किया गया है. मोनी का Airport लुक काफी कूल लग रहा है. सिलवर परदे से अपने करियर की शुरूआत करने वाली ये एक्ट्रेस लोगों को अब सुनहरे परदे और म्यूज़िक वीडियोज़ में भी दिखाई देने लगी हैं.