बॉलीवुड की काइंड हार्टेड और टेलेंटेड एक्ट्रेस जानवी कपूर को हाल ही में JW Marriot जुहू, मुंमबई में स्पॉट किया गया है. जानवी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती हुई मीडिया के कैमरे में कैद हुई है.
राखी सावंत को इंडियन इंडस्ट्री में लोग खूब पहचांते हैं. बच्चा-बच्चा राखी सावंत के नाम से वाकिफ है. अक्सर अपनी हरकतों से लोगों को हसाने वाली राखी आज भी दूसरों को हसाने का जज़बा कायम रखती हैं. हाल ही में राखी का एक नया और तूफानी लुक सामने आया है. ये लुक देख कर लोग अपने आप को हसने से नहीं रोक पा रहे हैं. राखी सड़क पर स्पाइडर वुमेन के भेस में निकली हैं. जहां उन्होंने स्पाइडर मैन की नकल करते हुए मकड़ी का जाल फेंकने की एक्टिंग कर लोगों को खूब हसाया. उनकी ये फन्नी हरकत मीडिया के कैमरों में कैद हो गईं है.