कभी क्यूट सरदार तो कभी न्यू हेयरकट में कुछ यूं नजर आईं शहनाज गिल, तस्वीरें वायरल

1 / 5

शहनाज गिल ने फिर से जीत दिल

बिग बॉस 13 से ही शहनाज गिल फैंस का दिल जीतने में सफल हुई है, लेकिन इन दिनों वो अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं.

2 / 5

क्यूट सी बनी सरदार

कभी वो क्यूट सरदार बनकर लोगों का दिल लूटने का काम कर रही हैं, वही, उन्होंने बेहद शानदार हेयरकट करवाया है.

3 / 5

सोशल मीडिया पर छाया रहता है जलवा

उनका ये नया लुक देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड होते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि शहनाज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं.

4 / 5

इन म्यूजिक वीडियो पर छाया जलवा

कई म्यूजिक वीडियो में शहनाज गिल आ चुकी है, जिसमें भुंला दूंगा, कह गई सॉरी, कुर्ता पायजामा आदि शामिल हैं.

5 / 5

सिद्धार्थ शुक्ला संग फिर आएंगी नजर

इसके अलावा जल्द शहनाज एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला म्‍यूजिक वीडियो 'हैबिट' में नजर आने वाली हैं.