इन एक्ट्रेसस के अलग अलग अंदाज ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका.

1 / 3

सारा अली खान और उनकी दोस्त की तस्वीरें

पटौदी परिवार का हिस्सा और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी बेस्ट फ्रैंड के प्रोडक्ट का विज्ञापन करती हुई नज़र आई हैं. उनकी ये तस्वीरें इटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सारा एक पिंक कलर के क्यूट नाइट सूट में दिखाई दे रही हैं. इस पिंक आउटफिट में वो टेस्ट-री-ट्रीट के प्रोडक्ट को खाती हुई भी नज़र आ रही हैं.

2 / 3

नोरा फतेही की तस्वीरें

खूबसूरती की मिसाल, बॉलीवुड की शान और लोगों को अपने डांस और अदाओं का दिवाना बनाने वाली नोरा वतेही को हाल ही में पूजा एंटरटेंमेंट ऑफिस के बहार देखा गया है. नोरा काफी सिंपल और सादे कपड़ो में वहां नजर आई हैं. हालांकि नोरा तब भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में नोरा सादगी में सुंदरता का बखूबी उदहारण देती हुई नज़र आ रही हैं.

3 / 3

कियारा अडवानी की तस्वीरें

प्रीती अक्का कियारा अडवानी को उनकी अपकमिंग फिल्म 'शेरशहा' की स्क्रीनिंग में बेहद स्टनिंग लुक में देखा गया है. कियारा का ये साड़ी लुक फैन्स के दिलोंं में बस गया है.साड़ी में कियारा बेहद खूबसूरत और स्वीट लग रही हैं. जल्द ही कियारा की इंटेंस एक्टिंग उनके फैन्स को अपकमिंग फिल्म शेरशाह में देखने को मिलेगी.