बांद्रा के इस होटल में नज़र आई दिशा पटानी, एक्ट्रेस ने अपनी फिट फिगर से सबका दिल मोह लिया

दिशा पटानी की तस्वीर
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस,मॉडल और पेट्स लवर दिशा पटानी जो अपनी खूबसूरती के साथ अपनी फिट फिगर से भी अपने फैन्स के दिलों पर राज करती है, आज अपने जलवे बिखेरती हुई होटल ताज लैंडस एंड, बांद्रा में नज़र आई है.
0.308495001627992651.jpeg)
दिशा पटानी की तस्वीर
अदाकारा दिशा पटानी ने आज अपने फैन्स और पेट् पेरेंट्स से बांद्रा के एक होटल में मुलाकात की है, जहां उन्होंने बातचीत के दौरान अपने फैन्स से भूखे जानवरों को खाना खिलाने और प्यार देने की अपील भी की है.

दिशा पटानी की तस्वीर
दिशा का ये लुक लोगों को बेहद पसंद आया है जिसमें दिशा एक ब्राउन कलर के कैमी टॉप, हाई वेस्ट ट्राउजर पैंट के साथ मैचिंग हील्स में नज़र आई जिससे उनके स्टाइल में चार चांद लग गए हैं
0.679544001627992651.jpeg)
दिशा पटानी की तस्वीर
हाल ही में दिशा पटानी ने वरुन धवन के साथ फॉसिल वॉच का एड शूट किया है, जिसको एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है

दिशा पटानी की तस्वीर
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाली दिशा पटानी अपने फैन्स को बेहद प्यार करती हैं.