शेरशाह की स्क्रीनिंग में पहुंची कैटरीना कैफ. विक्की कौशल के साथ किया मजाक

1 / 3

कैटरीना की तस्वीरें

बॉलीवुड की ब्रिटिश एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को हाल ही में अपकमिंग फिल्म शेरशाह की स्क्रीनिंग में देखा गया है. जहां एक्ट्रेस डेनिम जैकेट और ब्लैक ट्राउजर पैंट में नज़र आई हैं. फरहान अख्तर जल्द ही 'दिल चहाता है' का फीमेल वर्जन लेकर आने वाले है जिसमें प्रियंका चोपड़ा आलिया भट्ट के साथ दर्शकों को कैटरीना भी अपनी अदाकारी दिखाती हुई नजर आएंगी.

2 / 3

कैटरीना की तस्वीरें

विक्की कौशल के साथ चल रहे उनके रिलेशनशिप के रूमरस को लेकर कैटरीना लंबे समय से सिर्खियों में बनी हुई हैं. हालंकि दोनो एक्टर्स ने अब तक इस बात की पुष्टी नहीं की है. ना ही अपने रिलेशनशिप के बारे में मीडिया के सामने कोइ जिक्र किया है. शेेरशाह की स्क्रीनिंग में कैटरीना को उनकी बहन इसाबेल के साथ देखा गया.

3 / 3

कैटरीना की तस्वीरें

शेरशाह की स्क्रीनिंग में जब विक्की कौशल पहुंचे तो उन्हें देख कैटरीना थोड़ी देर दरवाजे पर ही रूक गई. फैन्स की मानें तो विक्की के साथ कैटरीना लुक्का छुप्पी खेलने की कोशिश कर रहीं थी. जिससे साफ हो जाता है दोनों के बीच में दोस्ती से बढ़कर भी कुछ है.