अक्षय कुमार की फिल्म 'बैल बॉटम' का ट्रेलर हुआ रीलीज़
बैल बॉटम टीम की तस्वीरें
अक्षय कुमार और वानी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैल बॉटम' के प्रमोशन के लिए पूरी टीम के साथ दिल्ली पहुंचे है. जहां एक तरफ वानी काफी ग्लैमरस लुक में नज़र आ रही हैं तो वहीं अक्षय को काफी सिंपल लुक में देखा गया.
अक्षय कुमार और वाइफ ट्विंकल खन्ना की तस्वीरें
फिल्म प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार के साथ वाइफ ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव भी नज़र आएं हैं.
वानी कपूर की तस्वीरें
वानी कपूर का ये ग्लैमरस इंडियन लुक वानी के फैन्स को अपना दीवाना बना रहा है इसके साथ ही वानी का लाइट मेकअप लोगों को अपनी तरफ खींचने पर मजबूर कर रहा है वहीं वानी की इस क्यूट स्माइल ने भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए है.
लारा दत्ता की तस्वीरें
फिल्म 'बैल बॉटम' में लारा दत्ता इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नज़र आएंगी, लारा के नए लुक को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं इसके साथ ही लोग लारा के मेकअप-आर्टिस्ट की भी खूब तारीफ कर रहे है और इस कलाकारी के लिए मेकअप-आर्टिस्ट को नेशनल अवॉर्ड देने तक की बात कर रहे हैं.
बैल बॉटम टीम की तस्वीरें
ब देखना ये होगा कि आने वाले समय में ये फिल्म प्लेटफॉर्म पर कितना धमाल मचाती है? क्या फैन्स की उमीदों पर खरी उतरेगी 'बैल बॉटम'?


0.467202001637813882.jpg)



0.694013001629548404.jpeg)