कुछ इस अंदाज में नज़र आई जानवी कपूर.

1 / 3

जानवी कपूर की तस्वीरें

बॉलीवुड की काइंड हार्टेड और टेलेंटेड एक्ट्रेस जानवी कपूर को हाल ही में JW Marriot जुहू, मुंमबई में स्पॉट किया गया है. जानवी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती हुई मीडिया के कैमरे में कैद हुई है.

2 / 3

जानवी कपूर की तस्वीरें

जानवी अपने पीच कलर के आउटफिट के साथ लाइट मेकअप में काफी स्टनिंग नज़र आ रही हैं. इस आउटफिट में जानवी का फिट फिगर उनके फैन्स की Attention अपनी तरफ कर रहा है. कुछ समय पहले रीलीज़ हुई फिल्म 'रूही' में जानवी कपूर ने 'नदियों पार' सॉन्ग पर डांस करके अपने फैन्स का दिल जीत लिया है. उनका ये गाना काफी ट्रेंड में भी रहा है.

3 / 3

जानवी कपूर की तस्वीरें

फिल्म 'धड़क' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली जानवी कपूर आज लोगों की चहेती बन गई हैं. जानवी की अदाकारी की डिमांड फैन्स में बढ़ती जा रही है. हालांकि जानवी की अदाकारी को उनकी पहली फिल्म में काफी नापसंद किया गया था लेकिन फिल्म 'रूही' से जानवी को काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है.