Congress Shatrughan Sinha: बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट शनिवार को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया

Congress Shatrughan Sinha: बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक
शत्रुघ्न सिन्हा की तस्वीर

हाल में ही कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी का फेसबुक से पोस्ट हटाया गया था और अब खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट शनिवार को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया. और हैक करने वाला हैकर बस यहीं नहीं रुका, उसने शत्रुघ्न सिन्हा के अकाउंट का नाम बदलकर 'एलन मास्क' रख दिया.

खबर तो यहां तक आई है कि साइबर अपराधियों ने शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद और नाम बदलने के बाद उनकी प्रोफाइल फोटो भी बदल दी थी. राहत की बात तो यह थी कि है हैकर्स ने पासवर्ड में कोई चेंज नहीं किया था जिसकी वजह से कुछ ही देर बाद  अकाउंट को रिकवर कर लिया गया था. 

खैर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब किसी बड़े नेता का टि्वटर अकाउंट हैकर्स द्वारा हैक किया गया हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले इसी साल जुलाई में भाजपा नेता खुशबू सुंदर का ट्विटर भी हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया था.