Big News: डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दी यूपी में दस्तक, मेरठ में जारी अलर्ट

यूपी में कोरोना वायरस के बाद डेल्टा प्लस वैरिएंट ऐसे मचा रहा है तबाही.

Big News: डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दी यूपी में दस्तक, मेरठ में जारी अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना की दूसरी लहर ने जहां उत्तर प्रदेश के लोगों की नाक में दम किया हुआ था, उसी के अंदर वायरस का डेल्टा वैरियंट पाया गया था. अब यूपी में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का मामला भी सामने आने के बाद सबको अलर्ट कर दिया गया है. मेरठ से भी जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट तक करवाया जा रहे हैं. कम से कम 150 से अधिक सैंपलों को अब तक जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. 

इस पूरे मामले को लेकर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन इस बात की जानकारी दी है कि इसको लेकर सावधानी जरूर रखनी चाहिए. कोरोना का कहर कम हुआ है पर वो पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. वह अपना स्वरूप तक बदल रहा है. अब तो डेल्टा प्लस काफी ज्यादा घातक बताया जा रहा है.