सूरत में मैनहोल पर बैठकर पटाखें जला रहे थे बच्चे, गैस की वजह से झुलसे

गुजरात के सूरत में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है जहां पांच बच्चे मैनहोल पर बैठकर पटाखें जला रहे थे. गैस की वजह से आग भड़कने लगी और यह पांच बच्चे इसमें झुलस गए.

सूरत में मैनहोल पर बैठकर पटाखें जला रहे थे बच्चे, गैस की वजह से झुलसे
पांच बच्चे मैनहोल पर बैठकर पटाखें जला रहे

गुजरात के सूरत में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है जहां पांच बच्चे मैनहोल पर बैठकर पटाखें जला रहे थे. गैस की वजह से आग भड़कने लगी और यह पांच बच्चे इसमें झुलस गए.  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़े : Aryan Khan को मिली जमानत, आज जेल में ही बितानी पड़ेगी रात

आपको बता दें कि सूरत में इस हादसे का शिकार बच्चे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं। कुछ बच्चों के हाथ पैर में हल्की सी जलन की शिकायत आई है. यह हादसा एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था . 

ये भी पढ़े : रूस में कोरोना वायरस का खतरनाक दौर, लॉकडाउन लगाने का लिया गया फैसला

भयानक आग से झुलसे बच्चे


गुजरात के सूरत में दीपावली से पहले कुछ बच्चे मैनहोल पर बैठकर पटाखें जला रहे थे। इसी दौरान सीवर से निकल रही गैस से तेजी से आग भड़क उठी और पटाखें जला रहे यह पांच बच्चे इस हादसे में झुलस गए। खुशी की बात है कि इन बच्चों में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है।