केकेआर ने दिया बड़ा बयान, एलन मस्क से पूछी लाइफ टाइम मेंबरशिप की फीस
जब से Elon Musk ने Twitter को खरीदा है तब से वह एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं. जहां उन्होंने अब तक कई अधिकारियों को ट्विटर के पुराने सीईओ से बाहर निकलने का रास्ता दिखाया है,
Pooja MishraDelhi, 02 November 2022 ( Updated 02, November, 2022 04:23 PM IST )
जब से Elon Musk ने Twitter को खरीदा है तब से वह एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं. जहां उन्होंने अब तक कई अधिकारियों को ट्विटर के पुराने सीईओ से बाहर निकलने का रास्ता दिखाया है, वहीं हाल ही में उन्होंने घोषणा की है कि जिनके पास भी ब्लू टिक होगा, उन्हें 8 डॉलर प्रति माह यानी लगभग भारतीय मुद्रा में मिलेगा. 600 का भुगतान करना होगा. यह जानकारी सामने आते ही यूजर्स से लेकर सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे है.
आजीवन सदस्यता योजना
केआरके अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह खुद भी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कई ट्वीट करते नजर आते हैं. केआरके ने एलोन मस्क के ब्लू टिक सदस्यों को चार्ज करने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि एलोन मस्क को आजीवन सदस्यता योजना के बारे में भी बताना चाहिए. केआरके उर्फ कमाल आर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा- प्रिय, एलोन मस्क कृपया लाइफ टाइम सदस्यता के लिए भी आवेदन करें क्योंकि हम में से कई उपयोगकर्ता जीवन भर के लिए पूरा भुगतान करना पसंद करेंगे. हालांकि केआरके के इस ट्वीट के बाद यूजर्स फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
पठान का रिव्यू
केआरके के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- 'इसका घर जाएगा तो मैं' एक अन्य ने लिखा- 'जिंदगी चार दिन की है भाई, इतना लंबा रिस्क मत लो.'' वहीं कई यूजर्स उनसे पठान के रिव्यू को लेकर सवाल करते दिखे. दरअसल बॉलीवुड स्टार्स को हमेशा कटघरे में खड़ा करने वाले केआरके के तेवर इन दिनों बदलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सलमान से शाहरुख खान से माफी मांगी है. अब ऐसे में यूजर्स उनसे किंग खान की फिल्म 'पठान' का रिव्यू करने के बारे में पूछ रहे हैं.