पुलिस अफसर की बहादुरी का वीडियो वायरल, फिल्मी अंदाज में नाकाम की चोरी की कोशिश

मैंगलूर में पुलिस अफसर का अलग अंदाज में चोर को पकड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. भरी ट्रैफिक में इंस्पेक्टर साहब ने जिस फिल्मी स्टाइल में चोर को दबोचा है उसके बाद इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हो रही है.

पुलिस अफसर की बहादुरी का वीडियो वायरल, फिल्मी अंदाज में नाकाम की चोरी की कोशिश
Man galore, video, police, officer, catching, thief, in, different, way, going, viral

 मैंगलूर में पुलिस अफसर का अलग अंदाज में चोर को पकड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. भरी ट्रैफिक में इंस्पेक्टर साहब ने जिस फिल्मी स्टाइल में चोर को दबोचा है उसके बाद इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हो रही है. इस वीडीयो के बाद इंस्पेक्टर वरूण अल्बा को रीयल लाइफ का सिंघम कहा जाने लगा है. मामला 12 जनवरी का बताया जा रहा है इंस्पेक्टर साहब गश्त पर निकले थे तभी एक चोर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर भागने लगा और इसी दौरान पीछे से आ रहे अरूण अपनी कार से कूद जाते हैं और चोर का पीछा करने लगते हैं और थोड़ी देर पीछा करने के बाद चोर को दबोच के जमीनपर पटक देते हैं.


यह भी पढ़ें:Horoscope 15 January 2022: मेष राशि वालों को मिलेगी नौकरी में सफलता, यहां देखें अपना राशिफल


32 वर्षीय चोर की पहचान हरीश पुजारी के रूप में हुई है तथा उसका साथी 20 वर्षीय अतावर बताया जा रहा है. इनके एक भगोड़े साथी की तलाश में पुलिस लगी हुई है. शहर में ऐसी ही चोरी-छिनैतियों की घटनाओं में यह गैंग काफी लंबे समय से सक्रिय था. जिस व्यक्ति का मोबाइल इन लोगों ने छीना था वह बिहार का है और ग्रेनाइट की फैक्टरी में मजदूरी करता है. सौभाग्य की बात यह है कि उसका मोबाइल छिने जाने के तुरंत बाद वरूण अल्वा वहाँ पहुँच गये और मजदूर का फोन तो छीनने से बचाया ही साथ ही चोरों को भी जेल की हवा खिला दी.