ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, अब कौन होगा नया दावेदार
राजनीतिक संकट से गुजर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. भारी दबाव के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के करीब 6 हफ्ते बाद इस्तीफा दे दिया है.

राजनीतिक संकट से गुजर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. भारी दबाव के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के करीब 6 हफ्ते बाद इस्तीफा दे दिया है. वह 6 सितंबर 2022 को प्रधान मंत्री चुनी गईं. इससे पहले, उन्होंने अपने वित्त मंत्री को हटा दिया था. उसके बाद उनके गृह मंत्री ने इस्तीफा दे दिया. उसके बाद उन पर कंजरवेटिव पार्टी से इस्तीफा देने का दबाव था. अब फिर से बोरिस जॉनसन या ऋषि सनक के पीएम बनने की बात हो रही है.
ग्राहम ब्रैडी से मुलाकात