Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, ​जानिए कितनी रही तीव्रता

उत्तराखंड में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप 39 किमी पूर्व में उत्तरकाशी में सुबह 5.03 बजे आया. हालांकि, उसके बाद से यहां कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं.

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, ​जानिए कितनी रही तीव्रता
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप 39 किमी पूर्व में उत्तरकाशी में सुबह 5.03 बजे आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई. उत्तराखंड में शनिवार को उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि झटके हल्के थे.


मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी उत्तरकाशी से 39 किलोमीटर दूर शाम करीब 5:03 बजे भूकंप आया. अभी तक कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. गौरतलब है कि भूकंप की दृष्टि से सबसे संवेदनशील जोन चार व पांच जोन में है. ऐसे में 1991 में विनाशकारी भूकंप आया था और जान-माल का भारी नुकसान हुआ था. हालांकि, उसके बाद से यहां कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं.