Biggest Clash: सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' से टकराएगी जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2'

अगला हफ्ता बॉलीवुड और सिनेमा लवर्स के लिए काफी खास रहने वाला है. दरअसल अगले हफ्ते सिनेमा घरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली है. दोनों ही बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त क्लैश होने वाला है.

Biggest Clash: सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' से टकराएगी जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2'
पोस्टर की तस्वीर

अगला हफ्ता बॉलीवुड और सिनेमा लवर्स के लिए काफी खास रहने वाला है. दरअसल अगले हफ्ते सिनेमा घरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली है. दोनों ही बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त क्लैश होने वाला है. सलमान खान की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के बीच ज़बरदस्त टक्कर होने जा रही है. दरअसल फिल्म अंतिम अगले हफ्ते 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वहीं इससे ठीक एक दिन पहले जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी होगी. ऐसे में दोनों फिल्में एक दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार टक्कर देंगी. साथ ही दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन को लेकर भी टक्कर देखने को मिलेगी.  फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ में सलमान खान के साथ आयुष शर्मा भी लीड रोल में नज़र आएंगे. वहीं फिल्म सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या खोसला कुमार नज़र आएंगी. काफी लंबे समय बाद दिव्या अभिन्य की दुनिया में वापसी करेंगी. अब देखना ये है दोनों ही बड़ी बजट वाली फिल्मों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.     

ये भी पढ़ेंः Breaking: किसानों के आगे झुकी मोदी सरकार, वापस लिए गए तीनों कृषि कानून