चेहरे पर ग्लो लाने के लिए करें चावल के पानी का ऐसे इस्तेमाल, बस फॉलो करें ये आसान सी ट्रिक

अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आजकल की महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। साथ ही कई सारे ट्रिक्स भी अपनाती है। स्किन को ब्राइट करने के लिए आज के समय में राइस वाटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए करें चावल के पानी का ऐसे इस्तेमाल, बस फॉलो करें ये आसान सी ट्रिक
राइस वाटर

अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आजकल की महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। साथ ही कई सारे ट्रिक्स भी अपनाती है। स्किन को ब्राइट करने के लिए आज के समय में राइस वाटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये हमें सनबर्न से भी बचाती है साथ ही एजिंग साइंस को भी कम करने का काम कती है। आप चाहे तो घर पर ही राइस वाटर यानी चावल का पानी अपनी त्वचा के लिए आसानी से तैयार कर सकते हैं। 

- आप सबसे पहले एक कप चावल को भिगो कर रख लीजिए। उसे फिर अच्छे से छान लीजिए। ऐसा तब तक करें जब तक पानी एक दम साफ न हो जाए।

- इसके बाद आप चावल को भिगोकर रख लीजिए। 

- अब आप चावल को छान लीजिए। चावलों को दबाकर फिर उनका पूरा पानी निकाल लीजिए। पानी को फिर एक स्प्रे बोतल में डालकर रख लीजिए। चावल को आप चाहे तो पका भी सकते हैं। 

- आप चाहे तो गर्मियों के दिनों में आप इस पानी को गुलाब जल के साथ मिलकर भी एक स्प्रे की बोतल के साथ रख सकते हैं। अब इस पानी को आप अपनी स्किन पर लगाएं और उसे सूखने दें। 

- इसके बाद आप कोजिक एसिड वाला सीरम का उपयोग कर सकते हैं। 

-आप फिर अपनी स्किन पर हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं।

- आप ऐसा 21 दिन तक करें। ऐसा करने से आपकी स्कीन चमकने लगेगी।