Singhu Border Murder: सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास लटका मिला युवक का शव

सिंघू बॉर्डर पर जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं वहीं एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है.

Singhu Border Murder: सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास लटका मिला युवक का शव
प्रतीकात्मक तस्वीर

सिंघू बॉर्डर पर जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं वहीं एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार शव का हाथ काटकर बैरिकेड्स से लटका दिया गया था. शव मिलने के बाद सिंघुल बॉर्डर पर बवाल हो गया. शुरुआत में प्रदर्शनकारी पुलिस को मुख्य मंच के पास भी नहीं जाने दे रहे थे.  हालांकि बाद में कुंडली थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारकर सिविल अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़े:Petrol Diesel Price: फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें अपने शहर में दाम

युवक का शव सुबह सिंघुल सीमा पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास लटका मिला. उनकी उम्र 35 साल के करीब है. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से मारपीट के निशान मिले हैं. मारे गए युवक का हाथ कलाई से कटा हुआ है। निहंगों पर इस हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़े:शेयर मार्केट का ऐतिहासिक दिन, पहली बार 61 हजार के पार सेंसेक्स

बता दें कि किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और यूपी की अलग-अलग सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस धरने को 9 महीने से अधिक समय बीत चुका है. किसान संगठनों और सरकार के बीच कई बैठकें भी हुई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.