दिल्ली टू लंदन वाया रोड: बस के जरिए शुरू होगी ये अनोखी यात्रा, जानिए इसका किराया

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया समेत भारत में तेजी से फैल रहा है। इसी बीच में एक ट्रैवल एजेंसी ने उन लोगों को बड़ा तोहफा दिया है जी हां दरअसल कंपनी ने दिल्ली से लंदन के बीच एक बेहद ही अनोखे सफर की शुरूआत करने वाली है

दिल्ली टू लंदन वाया रोड: बस के जरिए शुरू होगी ये अनोखी यात्रा, जानिए इसका किराया
दिल्ली से लंदन की होगी बस यात्रा [क्रेडिट इंस्टाग्राम]

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया समेत भारत में तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण कई देशों ने अपने यहां पर विदेशी नागरिकों के विमान की हवाई यात्रा को नियंत्रित कर दिया है। इसी वजह से कई लोगों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। लेकिन एक ट्रैवल एजेंसी है जिसने उन लोगों को बड़ा तोहफा दिया है जी हां दरअसल कंपनी ने दिल्ली से लंदन के बीच बस से सफर पूरा करने की अनोखी पेशकश की है होगा। 


15 अगस्त के दिन गुड़गांव की एक कंपनी ने बस टू लंदन नाम की ट्रिप की घोषणा की जिसमें आपको 70 दिनों का सफर करना होगा और सभी यात्रियों को सड़क के रास्ते से दिल्ली से लंदन ले जाया जाएगा। तो चलिए हम आपको उस सफर से जुड़ी सारी बातों से रूबरू करवाते है।


18 देशों की होगी पूरी यात्रा


इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट के अनुसार दिल्ली से लंदन के बीच में होने वाली यह यात्रा 70 दिनों की होगी। इन 70 दिनों  की यात्रा के दौरान लोग बीस हज़ार  किलोमीटर रोड के माध्यम से पूरा करेंगे और लंदन पहुंचने से पहले इस बस के माध्यम से पोलैंड, म्यांमार,रूस,  बेल्जियम, लातविया, नीदरलैंड 

 थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, लिथुआनिया, जर्मनी, फ्रांस चेक गणराज्य जैसे अठारह देशों का भी भ्रमण कराएगी।


 सुविधाएं किस तरह की होंगी

इस यात्रा पर यात्रियों को  जाने के लिए 10 देशों के यात्री वीजा की जरुरत पड़ेगी। जिसका इंतजाम कंपनी के माध्यम से ही किया जाएगा। ट्रिप पर लोगों के ठहरने का अच्छी तरह से इंतजाम किया गया है। इस सफर में यात्रियों को रुकने 4 और 5 स्टार होटेल की सुविधा  भी दी गई है। हालांकि, इसके लिए लोगों को काफी पैसा भी खर्च करना पड़ेगा।


रिपोर्ट के मुताबिक, इस बस के टिकट लगभग 15 लाख होगा। जो लोग 15 लाख रुपये एक साथ नहीं दें सकते उनके लिए किस्तों की सुविधा भी उपलब्ध है  । इस बात की जानकारी देते हुए ट्रैवल कंपनी के फाउंडर ने बताया कि वह और उनके कुछ साथी पहले भी यानि साल 2017,18 और19 में कार के जरिये दिल्ली से लंदन का सफर कर चुके हैं।