मायावती ने किया बड़ा ऐलान, BSP अकेली लड़ेगी UP और Uttarakhand के विधानसभा चुनाव

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने उन खबरों का खंडन किया है कि वह यूपी विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठजोड़ करेंगी.

मायावती ने किया बड़ा ऐलान, BSP अकेली लड़ेगी UP और Uttarakhand के विधानसभा चुनाव
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती की तस्वीर

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने उन खबरों का खंडन किया है कि वह यूपी विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठजोड़ करेंगी. उन्होंने ट्वीट कर ऐसी खबरों को सिरे से खारिज किया. बसपा सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा कि ये भ्रामक और तथ्यहीन खबरें हैं, इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है.


बसपा अकेले लड़ेगी

इसके अलावा उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि, इस संबंध में पार्टी द्वारा एक बार फिर स्पष्ट किया जाता है कि अगले साल की शुरुआत में यूपी और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा के इस आम चुनाव में बसपा पंजाब छोड़ रही है. किसी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं लड़ेंगे यानी अकेले लड़ेंगे.