61 दिनों बाद खुला ताजमहल, एक बार में सिर्फ 650 लोगों की होगी एंट्री

61 दिनों के बाद आज ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. वहीं इस दौरान अधिकारियों ने पर्यटकों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए.

61 दिनों बाद खुला ताजमहल, एक बार में सिर्फ 650 लोगों की होगी एंट्री
प्रतीकात्मक तस्वीर

61 दिनों के बाद आज ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। ताज के दर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे पर्यटक बुधवार को सूर्योदय होते ही पहुंच गए. यहां भीड़ कम होने के कारण सैलानी संगमरमर की खूबसूरती की काफी तारीफ करते थे.

 ये भी पढ़ें:  Hajj 2021: इस साल भारतीय नहीं कर पाएंगे हज यात्रा, सऊदी अरब ने बाहरी लोगों को नहीं दी इजाजत

इस दौरान अधिकारियों ने पर्यटकों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए. वहीं लंबे समय बाद ताज को देखकर लोग काफी खुश हुए. फिलहाल एक बार में 650 लोगों को ही एंट्री दी जा रही है। इनमें बच्चे, गाइड और फोटोग्राफर भी शामिल हैं. इस सीमा के बाद पर्यटकों को रोक दिया गया. 

 ये भी पढ़ें:  गाजा सिटी पर इजरायल ने किया हवाई हमला, दूर-दूर तक दिखीं धमाके की लपटें

केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग

फिलहाल पर्यटकों के लिए टिकट खिड़की नहीं खोली गई है. टूरिस्ट ताज का एंट्री टिकट ऑनलाइन टिकट के जरिए ही खरीदना होगा. ताजमहल के अंदर एक बार में केवल 650 पर्यटक ही ठहरेंगे और बिना मास्क के किसी भी पर्यटक को स्मारक के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है.