एक बार फिर गार्ड के साथ बदसलूकी, पुलिस ने दो लड़कियों को किया गिरफ्तार
गाली-गलौज, थप्पड़ और बदतमीजी पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें रिहायशी सोसायटी में रहने वाले लोगों ने वहां के गार्डों के साथ ऐसा किया है.

गाली-गलौज, थप्पड़ और बदतमीजी पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें रिहायशी सोसायटी में रहने वाले लोगों ने वहां के गार्डों के साथ ऐसा किया है. अब नोएडा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की गार्ड का कॉलर पकड़कर बदतमीजी करती नजर आ रही है. आरोप है कि इस दौरान युवती नशे में थी. एक और लड़की वीडियो बनाती नजर आ रही है. पुलिस ने मामले में दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फिर एक बार। नोएडा की एक सोसाइटी। फिर नशे में धुत्त एक और महिला ने गार्ड के साथ की बदसलूकी। कॉलर पकड़ा टोपी उछाली। ये किस प्रकार की अभिव्यक्ति है ? करोड़ों का फ्लैट ले सकते हैं मगर ज़रा सी तमीज़ महँगी हो चली है। @noidapolice pic.twitter.com/dWqmAAl5HG
— Sanket Upadhyay (@sanket) October 8, 2022
गार्ड के साथ बदसलूकी