क्या शिखर धवन को विश्व कप में मिलेगी जगह या करियर होगा खत्म, जानिए पूरी डिटेल
बीसीसीआई ने चीन के हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. यह एशियाई खेलों का 19वां संस्करण होगा.

बीसीसीआई ने चीन के हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. यह एशियाई खेलों का 19वां संस्करण होगा. चयनकर्ताओं ने इन खेलों के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया है. ऋतुराज के नेतृत्व में एक युवा दल चीन की यात्रा करेगा. पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिखर धवन एशियाई खेलों के लिए जाने वाली टीम के कप्तान होंगे. 37 साल के धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और उन्हें हांग्जो गेम्स के लिए कप्तान बनाने की चर्चा चल रही थी.
एशियाई खेलों की टीम
हालांकि, चयनकर्ताओं ने रितुराज को कप्तान बनाकर धवन को दरकिनार कर दिया. इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. चयनकर्ताओं ने कहा था कि विश्व कप में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को एशियाई खेलों की टीम से बाहर रखा जाएगा. अब सवाल उठ रहा है कि क्या धवन का चयन वनडे वर्ल्ड कप के लिए होगा या उनका करियर खत्म हो जाएगा?
वर्ल्ड कप में धवन का चयन
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद से जहां ऋतुराज ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं शिखर धवन को लेकर भी फैन्स जमकर ट्वीट कर रहे हैं. कुछ का मानना है कि धवन का चयन वर्ल्ड कप के लिए हो जाएगा तो कुछ का मानना है कि उनका करियर खत्म हो गया है. 19वें एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम में राहुल त्रिपाठी को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी 30 साल से ज्यादा उम्र का नहीं है.