इमरान खान का ऐसा रहा क्रिकेटर से पाकिस्तानी PM बनने तक का सफर

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे. कभी पाकिस्तान के सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश खिलाड़ी कहे जाने वाले इमरान खान को राजनीति भले ही रास नहीं आई लेकिन क्रिकेट की फील्ड पर उनका कोई सानी नहीं था.

इमरान खान का ऐसा रहा क्रिकेटर से पाकिस्तानी PM बनने तक का सफर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे. कभी पाकिस्तान के सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश खिलाड़ी कहे जाने वाले इमरान खान को राजनीति भले ही रास नहीं आई लेकिन क्रिकेट की फील्ड पर उनका कोई सानी नहीं था.

इमरान खान की दीवानगी

विश्व कप विजेता और महान ऑलराउंडर कहलाने वाले इमरान खान की गेंदबाजी दुनिया की कठिन से कठिन पिच पर भी कमाल की थी. इमरान ने पाकिस्तान और यूके के बड़े स्कूलों में शिक्षा प्राप्त की. इमरान के परिवार में कई नामी क्रिकेटर शामिल थे. जावेद बुर्की और माजिद खान तो पाकिस्तानी राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं, जो क्रिकेट की तरफ से इमरान खान की दीवानगी का मुख्य कारण था.

यह भी पढ़ें:सावन में छाया खेसारी का गाना भोले संघे फोटो, देखें वीडियो

विश्वकप का खिताब जीतने वाला कप्तान इमरान खान ने 1992 में अपनी सबसे बड़ी सफलता हासिल की, जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर विश्व कप अपने नाम किया. उसी साल इमरान खान ने क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया और पाकिस्तान के एक शानदार खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया. कप्तानी से राजनीति की ओर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की राजनीति में अपना कदम रखा. 2002 में इमरान खान सांसद बने और 2013 में नेशनल असेंबली में उनकी पार्टी देश में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.