जानिए कब हुई थी वन डे की शुरुआत, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का नया शेड्यूल ऐसे हुआ है जारी

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है। जानिए पहली बार कब खेला गया था मैच और भारत को मिली थी जीत या फिर हार।

जानिए कब हुई थी वन डे की शुरुआत, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का नया शेड्यूल ऐसे हुआ है जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर

क्रिकेट की दुनिया में कई सारे मैच खेले जाते हैं उनमें से एक है वनडे मैच। इस मैच के बाकी क्रिकेट के मैचों से अलग नियम होते हैं। वैसे आईपीएल के बीच खेल के दीवानों के लिए एक स्पेशल खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल के खेल के दौरान भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के सारे कार्यक्रम की इस वक्त पुष्टि हो गई है। इसकी शुरुआत 27 नवंबर के दिन सिडनी में होगी। इस बार के दौरे में चार टेस्ट मैचों की सीरीज जो खेली जाएगी उसमें एडिलेड में डे नाइट टेस्ट खेल खिलाड़ी खलेंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि वनडे की शुरुआत भारत में कब से हुई थी और किन किस देश के साथ था उनका मुकाबला आइए जानते हैं उसके बारे में यहां।

वनडे सीरीज 

- पहला वनडे सिडनी में 27 नवंबर को खेला जाएगा।

- दूसरा वनडे जो हुआ था वो 29 नवंबर को सिडनी में होगा।

- तीसरा वनडे 2 दिसंबर के दिन केनबरा में किया जाएगा।

13 जुलाई 1974 के वक्त भारत ने अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में अपना पहला मैच दर्ज कराया था। उस वक्त भारत के साथ इंग्लैंड का मैच था। लेकिन 1971 में वनडे क्रिकेट के इतिहास का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था। उसके बाद 3 साल बाद जाकर भारत की क्रिकेट टीम ने ये मैच खेला। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच 55 ओवर का था। पहला टॉस जिसने जीता वो थी इंग्लैंड। कप्तान माइन डेनीज ने ये टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया।

उस वक्त भारत की ओर से कप्तानी अजित वाडेकर ने जबरदस्त तरीके से की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 53.5 ओवर के अंदर 265 रन बनाए थे और सभी ऑलआउट हो गए थे। जबरदस्त खेल भारत की ओर से जिन्होंने खेला वो रहे ब्रिजेश पटेल। उन्होंने 82 रन बनाए थे। इंग्लैंड को उस वक्त सिर्फ  266 रनों का ट्रारगेट मिला था। उन्होंने 6 विकेट को गवाकर 51.1 ओवर के साथ जीत हासिल की थी। 

जरा एक नजर डालिए भारत के लिए खेल खिलाड़ियों पर यहां:

सुनील गावस्कर, सुधीर नाइक, अजित वाडेकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, फारूख इंजीनियर, श्रीनिवास वेंकटराघवन, बिशन सिंह बेदी, ब्रिजेश पटेल, एकनाथ सोलकर, सैयद आबिद अली, मदन लाल।

ये है इंग्लैंड के लिए खेले खिलाड़ी

क्रिस ओल्ड, बॉब वूल्मर, रॉबिन जैकमैन, ज्यॉफ अर्नाल्ड, डेनिस एमिस, डेविड लॉयड, जॉन एडरिच, माइक डेनीज, टोनी ग्रेग, एलन नॉट।

पहली बार इस साल में मिली थी जीत

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत को पहली जीत वनडे में 1975 के अंदर ईस्टा अफ्रीका के खिलाफ मिली थी।