‘लिंचिंग’ पर बयान को लेकर विवाद में फंसे भाजपा नेता आहूजा, कहा अब तक हमने पांच मारे हैं.

गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में शुक्रवार को अलवर पहुंचे रामगढ़ के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने चिरंजीलाल के परिजनों से बात करते हुए कहा कि हमने 5 लोगों की हत्या की है. बहरोड़ की बात हो या लाला मंडी की.

‘लिंचिंग’ पर बयान को लेकर विवाद में फंसे भाजपा नेता आहूजा, कहा अब तक हमने पांच मारे हैं.
लिंचिंग

गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में शुक्रवार को अलवर पहुंचे रामगढ़ के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने चिरंजीलाल के परिजनों से बात करते हुए कहा कि हमने 5 लोगों की हत्या की है. बहरोड़ की बात हो या लाला मंडी की। यह पहला मामला है जब उन्होंने हमला किया है। हमने अपने कार्यकर्ताओं को छूट दी थी। यह बोलते हुए ज्ञानदेव आहूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आहूजा का यह बयान उनके गले में फंदा बन गया है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर आहूजा और बीजेपी पर हमला बोला है. अलवर राज्य की राजनीति का गढ़ बन गया है।

गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग मामले के बाद इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेता यहां पहुंच रहे हैं. 14 अगस्त को अलवर के गोविंदगढ़ के पास एक गांव में चिरंजी लाल सैनी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. मॉब लिंचिंग के इस मामले में तब आग लग गई जब बीजेपी प्रतिनिधिमंडल अलवर पहुंचा। इस मामले को लेकर बीजेपी ने जहां राज्य सरकार पर हमला बोला वहीं नेता इस पूरे मामले को भुनाने में लगे हैं. वे परिवार वालों से मिलने चिरंजीलाल के घर भी पहुंच रहे हैं.

इस बीच, रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा शुक्रवार को चिरंजीलाल के परिवार के सदस्यों के पास पहुंचे। इस दौरान मृतक के परिजनों के घर पर लोगों से बातचीत करते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि हमने 5 लोगों की हत्या की है. चाहे बहरोड़ हो, लालवंडी हो या जिले का कोई अन्य स्थान। उसकी हत्या की यह पहली घटना है। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं को खुली छूट दी है. अब स्थिति और खराब होने लगी है और इसके लिए हमें योजना बनाकर विरोध करना होगा. किसी ने उनके इस बयान का वीडियो बना लिया, जो इस समय जमकर वायरल हो रहा है.