ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट केशव दत्त का हुआ निधन, भारत- चीन युद्ध के बाद दान दिया था मेडल

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केशव दत्त का 95 वर्ष में बुधवार को निधन हो गया.

ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट केशव दत्त का हुआ निधन, भारत- चीन युद्ध के बाद दान दिया था मेडल
केशव दत्त की तस्वीर

दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केशव दत्त का  95 वर्ष में बुधवार को निधन हो गया. वहीं केशव, जो स्वतंत्र भारत के रूप में 1948 के लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, ने भारत-चीन युद्ध के बाद सैन्य कोष में पदक दान किया. आजादी के बाद केशव ने भारत को 1948 और 1952 के ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाने में अहम योगदान दिया था.

आजादी के बाद अंग्रेजों ने अपनी जमीन पर चटाई बिछा दी थी

भारत ने स्वतंत्र भारत के रूप में 1948 में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था. भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ और 12 अगस्त 1948 को भारतीय टीम ने अपनी ही धरती पर वेम्बली स्टेडियम में अंग्रेजों को 4-0 से हराकर ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता.