आईपीएल के अगले सत्र से नजर आएगी रणवीर-दीपिका की नई टीम

आईपीएल के अगले सत्र से दो नई टीम भी नजर आने वाली है. दोनों ही टीम के मालिक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होंगे.

आईपीएल के अगले सत्र से नजर आएगी रणवीर-दीपिका की नई टीम
रणवीर-दीपिका की तस्वीर

आईपीएल के अगले सत्र से दो नई टीम भी नजर आने वाली है. दोनों ही टीम के मालिक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होंगे. अब शाहरुख़  खान और प्रिटी ज़िंटा के अलावा ये तीसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी होंगे जो अपनी टीम को आईपीएल में उतारेंगे.

ये भी पढ़ें:-नामीबिया vs आयरलैंड के बीच 'करो या मारो' का मुकाबला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25  अक्टूबर से टीम बिल्डिंग शुरू हो जाएगी और 2 सबसे बड़े बिल्डर्स को टीम के राइट्स मिलेंगे. शाहरुख़ खान जिस टीम के मालिक है उसका नाम है कोलकाता नाइट राइडर्स और जो प्रिटी ज़िंटा की टीम है उसका नाम है पंजाब किंग्स. रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण को स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है. रणवीर सिंह तो एनबीए और इंग्लिश प्रीमियर लीग जैसे बड़े स्पोर्टिंग टूर्नामेंट के हिस्सा भी है.

ये भी पढ़ें:-हरीश चौधरी बने पंजाब व चंडीगढ़ के कांग्रेस प्रभारी, सोनिया गांधी ने की नियुक्त

इस दोनों सेलिब्रिटी के अलावा और भी कई उद्योगपति भी इस टीम के बिड का भार उठाएंगे जैसेकि ग्लेज़र फॉर्मा, टोरेंट फॉर्मा, रॉनी स्क्रूवाला, सिंगापूर बेस्ड पीई फर्म, हिंदुस्तान टाइम्स इंडिया आरपी-संजीव गोएंका ग्रुप