IPL 2022: आरआर और आरसीबी के बीच होगी आज कांटे की टक्कर

आज का मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर रनों की बारिश होती है, ऐसे में दोनों टीम पर खास नजर होगी.

IPL 2022: आरआर और आरसीबी के बीच होगी आज कांटे की टक्कर
आरआर और आरसीबी के कप्तान

आईपीएल सीजन-15 में आज 39वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है. आरआर जहां अपने 7 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है तो वहीं आरसीबी पांचवें स्थान पर खिसक चुकी है. 

ये भी पढ़ें:- Elon Musk बने ट्विटर के मालिक, बड़े बदलाव की बात कही

आरसीबी को आज का मैच जीतना काफी जरुरी है क्योंकि इसके बाद प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा. आरसीबी पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ मात्र 68 रन पर ऑल-आउट हो गई थी. टीम के स्टार खिलाड़ी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक में से एक भी खिलाड़ी पिछले मैच में नहीं जीत पाए थे. 

ये भी पढ़ें:- डोनाल्ड ट्रंप पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, हर दिन देना होगा 10 हजार डॉलर

आज का मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर रनों की बारिश होती है, ऐसे में दोनों टीम पर खास नजर होगी, क्योंकि राजस्थान के बल्लेबाज तो फॉर्म में है मगर आरसीबी के बल्लेबाज अगर अपना असली रुप दिखाते है, तो मैच का रोमांच बढ़ जाएगा.