IPL 2022: मुंबई के खिलाफ डटे शिखर धवन, मयंक अग्रवाल ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल के इस मैच में मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने मुंबई के खिलाफ धमाका मचाया है. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की है.

IPL 2022: मुंबई के खिलाफ डटे शिखर धवन, मयंक अग्रवाल ने खेली तूफानी पारी
प्रतीकात्मक तस्वीर

आईपीएल 2022 मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की धमाकेदार पारी शुरू हो चुकी है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें:अमरनाथ गुफा: बाबा बर्फानी की पहली तस्‍वीर, कितना बड़ा है बर्फानी का आकार ?

शिखर धवन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 70 रन और मयंक अग्रवाल ने 52 रन बनाए है. वहीं धवन के बल्ले से 5 चौके और तीन छक्के निकले तो मयंक ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में जितेश शर्मा 15 गेंदों में 30 रनों पर खाली लौटे. इसके अलावा जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन और टायमल मिल्स को एक-एक विकेट मिला. 

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा, नारायणी नदी में नाव पलटने से 10 लोग डूबे

शिखर मयंक की धमाकेदार शुरुआत

आपको बता दें कि, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. पावरप्ले खत्म होने के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन तक चला गया है. मयंक अग्रवाल 21 गेंदों में 38 और धवन 15 गेंदों में 18 रनों पर खेल रहे हैं.