IPL 2021: कोलकाता ने बैंगलोर को दी 9 विकेट से एकतरफ़ा मात

कोलकाता के ओपनर शुबमन गिल ने 48 रनों की शानदार पारी खेली और उनका साथ दे रहे वेंकटेश अय्यर ने भी 41 रन बनाए.

IPL 2021: कोलकाता ने बैंगलोर को दी 9 विकेट से एकतरफ़ा मात
प्रतीकात्मक तस्वीर

कल हुए मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर को 9 विकेट से मात दे दी. बैंगलोर टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 92 रन ही बना सकी.  जबरदस्त बल्लेबाज़ी क्रम होते हुए भी बैंगलोर की टीम ने कोलकाता के सामने एक बड़ा लक्ष्य नहीं रख पाए. 

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, दिग्गज बल्लेबाज़ डीविल्लियर्स और मैक्सवेल भी अपने रंग में नहीं दिखे. इसके बाद 93 रनों के आसान लक्ष्य को कोलकाता ने 9  विकेट शेष रहते जीत लिया. कोलकाता के ओपनर शुबमन गिल ने 48 रनों की शानदार पारी खेली और उनका साथ दे रहे वेंकटेश अय्यर ने भी 41 रन बनाए.

मैन ऑफ़ द मैच हुए वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवरों में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस जीत के बाद कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है. कोलकाता की टीम 23 सितम्बर को मुंबई के साथ खेलेगी.