क्या ओमिक्रॉन के कारण आएगी तीसरी लहर , फरवरी में हो सकता है पीक

देश में हर दिन कोरोना के नए केश मिल रहे है. नैशनल COVID-19 सुपरमांडल कमेटी कि माने तो नए साल के शुरुआत में तीसरी लहर आ सकती है.

क्या ओमिक्रॉन के कारण आएगी तीसरी लहर , फरवरी में हो सकता है पीक
ओमिक्रॉन

देश में हर दिन कोरोना के नए केश मिल रहे है. नैशनल COVID-19 सुपरमांडल कमेटी कि माने तो नए साल के शुरुआत में तीसरी लहर आ सकती है. ओमिक्रॉन के कारण कमेटी के प्रमुख ने कहा कि लोगों मे मौजूद इम्यूनिटी के कारण ओमिक्रॉन से आने वाली तीसरी लहर कोरोना की दूसरी लहर से हल्की होगी. मगर यह तय है कि तिसरी लहर आएगी जरूर. अगर ओमिक़ोन ने कोरोना के डेल्टा की जगह ली तो कोरोना के मामले बढेगे.


ये भी पढ़े :किदांबी श्रीकांत BWF विश्व चैम्पियनशिप पुरुषों के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बने


अभी भारत में रोज‌ लगभग 7500 केस सामने आ रहे हैं. आईआईटी के प्रोफेसर ने कहा कि जब तिसरी लहर में दूसरी लहर से ज्यादा कैस रोजाना आने की आशंका नहीं है उन्होंने अनुमान लगाया के तीसरी लहर की पीक में रोज 1.7 से  1.8 लाख के बीच केस रोज देखने मिल सकते है । जो दूसरी लहर की आधी है. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के बाद मेडिकल सेक्टर मे  तैयारी बढ गई है इसलिए तीसरी लहर के बुरे समय में भी भारत में हर दिन दो लाख से ज्यादा केस नहीं होंगे.