15 अक्टूबर को भारत पाक का महामुकाबला, जानिए क्या होगा खास

वनडे विश्व कप इस साल के अंत में भारत में खेला जाएगा. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.

15 अक्टूबर को भारत पाक का महामुकाबला, जानिए क्या होगा खास
प्रतीकात्मक तस्वीर

वनडे विश्व कप इस साल के अंत में भारत में खेला जाएगा. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. लेकिन भारतीय फैंस को जिस मैच का इंतजार है उसकी तारीख सामने आ गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक में खेलेगा. वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुंबई में खेला जा सकता है.

वर्ल्ड कप का पहला मैच

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जा सकता है. इस दिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हो सकती है. इन टीमों के बीच 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी खेला गया था. इंग्लैंड ने अपने घर में खेले गए इस वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. वर्ल्ड कप 2023 का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को हो सकता है.

हाई वोल्टेज मैच

पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को राजी हो गया है। इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है तो वे विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएंगे. कुछ खबरों में दावा किया गया था कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच हो सकता है. हालांकि अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने अहमदाबाद में खेलने पर आपत्ति जताई है. ऐसे में इस मैच को किसी और वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है.