लेडी डॉन अनुराधा के घर में पड़ी पुलिस रेड, अवैध हथियार के साथ मिले काफी सबूत

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लेडी डॉन अनुराधा को गिरफ्तार किया. लेडी डॉन मर्डर और फिरौती के केसेस में काफी मशहूर है.

लेडी डॉन अनुराधा के घर में पड़ी पुलिस रेड, अवैध हथियार के साथ मिले काफी सबूत
प्रतीकात्मक तस्वीर

भिंड में पुलिस ने एक स्त्री के घर में शामिल इंसास 14  से वृदध प्रभाव किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लेडी डॉन अनुराधा को गिरफ्तार किया है. लेडी डॉन अनुराधा गैंगस्टर काला जठेड़ी ( Gangster Kala jathedi) की सहयोगी है. अनुराधा के खिलाफ राजस्थान में हत्या, अपहरण, डकैती आदि के मामले दर्ज थे. इसके ऊपर दस हजार रूपये का इनाम भी रखा गया था.


पुलिस फिलहाल अनुराधा से पूछताछ कर रही है, और कोशिश कर रही है की अनुराधा के सारे जुर्म सामने निकल सके. अनुराधा बहुत ही फेमस डॉन है. इससे पहले स्पेशल सेल ने शुक्रवार को सात लाख रुपए की इनामी रकम देकर वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी को सहारनपुर से पकड़ा था. सहारनपुर उत्तर प्रदेश में है.

क्या सबूत मिले

पुलिस को घर की तलाशी के दौरान हथियार और एक दर्जन से ज्यादा सरकारी विभाग, कई सरकारी अधिकारियों के नाम की सील मिली. फिलहाल अनुराधा को पुलिस ने बंद कर दिया है. इसके अलावा भरी मात्रा में कई मीडिया संस्थाओं के आई कार्ड भी मिले है. 


जब पुलिस अनुराधा के घर गई तब वो वहा पूजा कर रही थी. इसके साथ भिंड की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी भेजी गई है.