भारत और साउथ अफ्रीका मैदान में उतरे, मैच को लेकर फैंस उत्साहित

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 मैच खेला जा रहा है. लंबे समय के बाद भारतीय खिलाड़ी जर्सी में मैदान पर उतरने जा रहे हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका मैदान में उतरे, मैच को लेकर फैंस उत्साहित
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 मैच खेला जा रहा है. लंबे समय के बाद भारतीय खिलाड़ी जर्सी में मैदान पर उतरने जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उत्साह बना हुआ है. वहीं खिलाड़ियों में भी जोश है.


भारत को दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका 13वें ओवर में 137 के स्कोर पर मिला. ईशान किशन 48 गेंदों में 76 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें केशव महाराज ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों पकड़ा. ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए. यह उनके टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक था. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 40 गेंदों में 80 रन की साझेदारी की. केशव महाराज के ओवर में आउट होने से पहले ईशान ने दो छक्के और दो चौके लगाए थे. फिलहाल श्रेयस 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं और कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.

ईशान किशन ने अर्धशतक पूरा किया
11 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए. ईशान किशन ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक था. ईशान ने 11वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. अगली ही गेंद पर उन्होंने दोबारा बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद डीप मिड विकेट पर जाकर तीन क्षेत्ररक्षकों के बीच जा गिरी. इस तरह उसे जीवन मिला. श्रेयस अय्यर 13 गेंदों में 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.