Happy Birthday: राजपाल यादव के 5 कॉमेडी सीन पर डालिए नजर, देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

राजपाल यादव बॅालीवुड के उन मशहूर और दिग्गज हास्य कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी शानदार कॅामेडी ने दर्शकों के दिलों को हमेशा जीता हैं। ऐसे में राजपाल यादव के बर्थडे पर हम आपको दिखाते हैं उनके बेस्ट कॅामेडी सीन्स जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा।

Happy Birthday: राजपाल यादव के 5 कॉमेडी सीन पर डालिए नजर, देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट
राजपाल यादव (क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
राजपाल यादव बॅालीवुड  के उन मशहूर और दिग्गज हास्य कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी शानदार कॅामेडी ने दर्शकों के दिलों को हमेशा जीता हैं।  वही उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाले राजपाल यादव ने लंबे संघर्ष के बाद बॅालीवुड के अपनी खास जगह बनाई हैं।   यही नहीं राजपाल यादव अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं।  आपको बता दें कि राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव रोल से की थी लेकिन फिर उन्होंने कॅामेडी की तरफ अपनी रुख लिया और उसके बाद उन्होंने कई यादगार कॅामेडी सीन्स दिए हैं। ऐसे में राजपाल यादव के बर्थडे पर हम आपको दिखाते हैं उनके बेस्ट कॅामेडी सीन्स जिन्हें देखकर ना सिर्फ आपका दिन बन जाएगा बल्कि आप हंस-हंसकर अपना पेट भी पकड़ लेंगे तो चलिए देखते हैं राजपाल यादव के बेस्ट कॅामेडी सीन्स।

1 ढोल(Dhol)

ढोल फिल्म में मारु को गुंडे बहुत मारते है और जब सारे दोस्त यानि कि शरमन जोशी,तुषार कपूर और कुणाल खेमू उन्हें वहां से भगाकर ले जाते हैं तो राजपाल यादव का उस दौरान का एक्ट बेस्ट हैं। वही उस सीन के हर एक मोमेंट में राजपाल यादव की एक्टिंग हंसा-हंसाकर आखों से आंसू निकाल देंगे।



हंगामा(Hungama)
हंगामा फिल्म राजा, अंजली को ढूंढने के लिए मुंबई आता है लेकिन जब इसे डरा दिया जाता है तो वह एक चीप होटल में रहता है। इस दौरान जब वह बार-बार पिटता है तो उस समय राजकुमार डायलॅाग बोलते हैं कि मैं क्या मंदिर का घंटा हूं जो कोई भी आकर बजा देता हैं। इस डायलॅाग और सीन को लोग आज भी यूट्यूह पर देखते हैं।



भूल भुलैया(Bhool Bhulaiyaa)

फिल्म भूल भुलैया में नटवर, मॅान्जुलिका को देखने के बाद पागल हो जाता है और उसके बाद जो उसकी हरकतें होती हैं उस लेवल की कॅामेडी राजपाल के अलावा कोई नहीं कर सकता हैं। यहां तक की जब राजपाल और अक्षय कुमार साथ मे स्क्रीन में आते हैं तो कई मोमेंट में आप राजपाल से अपनी नजरें नहीं हटा पाते हैं। 


छुप-छुपके (Chup- Chup Ke)

छुप-छुपके में बांदया(राजपाल यादव) के कई सारे मजेदार सीन्स हैं फिर चाहे वो काम पर अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालना हो या फिर पहलवानों के साथ लड़ाई। वही फिल्म में करीना  और शाहिद के होने के बावजूद फैंस राजपाल के लिए फिल्म को देखते हैं। 


वक्त(Waqt)
फिल्म वक्त में जब लक्ष्मण नट्टू भाई से मिलता है और अपनी मासूमियत से जो सवाल पूछता है वो देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक सकता । वही राजपाल को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट कॅामेडियन अवॅार्ड मिला था।