ICC Women's Odi Rankings: स्मृति मंधाना टॉप 5 में पहुंची, मिताली राज नंबर 2 पर बरकरार

ICC की ताज़ा वन डे रैंकिंग में भारतीय महिला खिलाड़ियों का बेहद शानदार प्रदर्शन जारी है.

ICC Women's Odi Rankings: स्मृति मंधाना टॉप 5 में पहुंची, मिताली राज नंबर 2 पर बरकरार
मिताली राज और स्मृति मंधाना की तस्वीर

ICC की ताज़ा वन डे रैंकिंग में भारतीय महिला खिलाड़ियों का बेहद शानदार प्रदर्शन जारी है.बता दें सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने लंबी छलांग लगा कर पांचवे स्थान पर पहुंच गई हैं. तो वहीं कप्तान मिताली राज ने अपनी दूसरा स्थान बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें- BCCI के इस फैसले के बाद, ऋद्धिमान साहा की परमानेंट छुट्टी?

ICC ODI रैंकिंग सूची में मंधाना के नाम 710 रेटिंग अंक हैं जबकि मिताली के 738 रेटिंग अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 742 अंकों के साथ सूची में टॉप पर हैं.  वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाकी दो खिलाड़ी बेथ मूनी(719) और एमी सैटरथवेट (717) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.