CNG Price: सीएनजी की कीमतों में इजाफा, PNG के बाद CNG की कीमतें ढाई रुपए बढ़ीं

देश की जनता को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है. दिल्ली में पीएनजी की कीमतें बढ़ने के 12 घंटे से भी कम समय में सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है.

CNG Price: सीएनजी की कीमतों में इजाफा, PNG के बाद CNG की कीमतें ढाई रुपए बढ़ीं
प्रतीकात्मक तस्वीर

देशभर में सीएनजी की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. PNG के बाद ढाई रुपए प्रति किलो की दर से सीएनजी के रेट्स बढ़ा दिए गए हैं. इससे पहले दिल्ली में पीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी की गई थी. 


राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत
आपको बता दें कि, सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. सीएनजी की कीमतें ढाई रुपए प्रति किलो बढ़ गई है. जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी के दाम 71.61 रुपए हो गया है. वहीं दो हफ्तों में सीएनजी पर 11.60 रुपये बढ़ चुके हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतें 74.17 रुपये प्रति किलो हो गई है. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 78.84 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी बिक रही है.
अन्य जगहों पर CNG के दाम
सूत्रों के अनुसार, इसके अलावा अन्य जगहों पर भी दाम आसमान छू रहे है. गुरुग्राम में 79.94 रुपए, रेवाड़ी में 82.07 रुपये, करनाल और कैथल में 80.27 रुपए प्रति किलो कीमत हो गई है. उधर यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी 83.40 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है. राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में CNG के दाम 81.88 रुपए हो गए हैं.