इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल निक्की तंबोली का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर आग लगाता हुआ नज़र आ रहा है. निक्की इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. निक्की तंबोली ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस को तेलूगु हॉरर कॉमेडी फिल्म Chikati Gadilo Chithakotudu में पूजा का किरदार निभाते हुए देखा गया. इसके साथ ही निक्की तमिल एक्शन हॉरर फिल्म कंचना 3 में दिव्या के किरदार में भी नज़र आईं.
इंडियन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को हाल ही में parrot green कलर के आउटफिट में Diva yoga studio के बाहर देखा गया है. मलाइका अपनी फिट फिगर से लोगों का मन मोहती आई हैं. आज भी मलाइका के फैन्स उनकी एक झलक के दिवानें हैं.