बोल्डनेस और एक्टिंग के लिए फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा का रेड हॉट लुक.

1 / 4

निया शर्मा की तस्वीरें

अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ बोल्डनेस के लिए भी चर्चाओं में रहने वाली छोटे पर्दे की एक्ट्रेस नेहा शर्मा अक्का निया शर्मा को आज मढ मुंबई में देखा गया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस एक बेहद खूबसूरत रेड ड्रैस पहने हुए नज़र आ रही हैं. ये ड्रेस निया शर्मा पर काफी जच रही है.

2 / 4

निया शर्मा की तस्वीरें

इंडस्ट्री में अपना एक्टिंग करियर 2010 में साइड रोल किरदार के रूप में शुरू करने वाली निया शर्मा आज एक मशहूर एक्ट्रेस बन गई हैं. निया को उनकी असली पहचान 2014 में आए सीरियल जमाई राजा के लीड रोल 'रोशनी पटेल' के किरदार से मिली. इस सीरियल और निया की अदाकारी के लाखों लोग दिवाने थे.

3 / 4

निया शर्मा की तस्वीरें

निया के आउटफिट का तो क्या ही कहना, अक्सर अपने Unique और Different ड्रैसिंग स्टाइल से फैन्स को अपना दिवाना बनाने वाली निया शर्मा के आउटफिट्स काबिल ए तारीफ होते हैं. लेकिन कहते हैं ना हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. एक तरफ जहां फैन्स निया को उनके स्टाइल के लिए अच्छे कॉमेंटस कर उनकी सरहाना करते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग भद्दे कॉमेंटस कर के निया को उनके छोटे कपड़ो के लिए अपमानित करते हैं.

4 / 4

निया शर्मा की तस्वीरें

अपने कपड़ो की वजह से निया को फैन्स के हेट कॉमेंटस का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन एक्ट्रेस उन हेट कॉमेंटस से बखूबी डील करना जानती हैं. हाल ही में निया के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके ब्लैक कलर के बैक्लैस टॉप को लेकर काफी भद्दा कॉमेंटआया. जिसका निया शर्मा ने तगड़ा जवाब दिया.