पति की अंतिम विदाई में फूट-फूटकर रोई मंदिरा बेदी, तस्वीरें देख नम हो जाएगी आंखें

1 / 4

पति राज कौशल को मंदिरा बेदी की अंतिम बिदाई

एक्टर्स मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का निधन हो गया है. हार्ट अटैक आने के चलते 49 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई है. हाल ही में उनके अंतिम विदाई से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वो बेहद बूरी स्थिति में नजर आई है.

2 / 4

रोनित रॉय के गले लगकर रोई मंदिरा

सामने आई रिपोर्ट्स की माने तो राज कौशल की बॉडी को एम्बुलेंस में रखकर फिर बांद्रा में मौजूद उनके घर से उनकी अंतिम यात्रा निकालने का काम हुआ. पति को अंतिम विदाई देते हुए वो पूरी तरह से टूट गई और रोनित रॉय के गले लगकर बुरी तरह से रोने लगी.

3 / 4

निधन की खबर मिलते ही घर जा पहुंचे सेलेब्स

जैसे ही राज कौशल की मौत की खबर सामने आई उनके घर सेलेब्स का आना शुरु हो गया. रोहित रॉय और उनकी पत्नी मानसी ही नहीं रोनित रॉय के अलावा भी कई उनके पति की अंतिम यात्रा में शामिल रहे.

4 / 4

दिल का दौरा पड़ने से निधन

ऐसा कहा जा रहा है कि उनके पति राज कौशल को बुधवार की सुबर 4.30 बजे घर में ही दिल का दौरा पड़ा था और इससे पहले उन्हें डॉक्टर के पास ले जाते वो दुनिया से अलविदा कह दिया.