बीजेपी ने किया पश्चिम बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा, लगाए नारे

पश्चिम बंगाल में विधानसभा सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ बीजेपी के विधायकों ने जो किया उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है.

 बीजेपी ने किया पश्चिम बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा, लगाए नारे
राज्यपाल जगदीप धनकड़

आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई है. इस दौरान सब कुछ शांति से चलने की बजाए बीजेपी ने जमकर हंगामा मचा दिया. बीजेपी की तरफ से राज्यपाल जगदीप धनकड़ के संबोधन का जमकर विरोध किया है. विरोध इतना भंयकर था कि बीच में ही उन्हें अपना भाषण खत्म करना पड़ा. बीजेपी के विधायको ने हंगामा तो किया ही साथ ही भारत माता की जय के नारे तक लगाए.

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि विधानसभा सत्र आज से शुरू हुआ है और राज्यपाल के अभिभाषण में पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा के बार में उल्लेख नहीं था. इसीलिए हम लोगों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया.  उनके अभिभाषण के अंदर कोलकाता में हुए फर्जी वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं हुई.