जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार की डिमांड जारी, एक्स्ट्रा प्रोटीन डाइट के बाद अब मांगा TV

सुशील ने बताया है कि जेल में अकेले रहते हुए उनका मन नहीं लग रहा है. ऐसे में अगर उन्हें टीवी मिल जाता है, तो उनका मन भी लगना शुरू हो जाएगा.

जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार की डिमांड जारी, एक्स्ट्रा प्रोटीन डाइट के बाद अब मांगा TV
प्रतीकात्मक तस्वीर

तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने अब अपने सेल में टीवी की डिमांड की है. इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को जेल प्रशासन को लेटर लिखा है. और बताया है कि सेल में उनका मन नहीं लग रहा है.

 

सुशील कुमार ने जेल प्रशासन को लिखा पत्र 

सुशील ने बताया है कि जेल में अकेले रहते हुए उनका मन नहीं लग रहा है. ऐसे में अगर उन्हें टीवी मिल जाता हैतो उनका मन भी लगना शुरू हो जाएगा. दूसरावह देश और दुनिया में समय-समय पर होने वाली कुश्ती और बाकी सारे मैच भी देख सकेंगे. हालांकि इस पर जेल प्रशासन ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.

सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपी

बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई की रात को पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. सागर के साथ उसके तीन साथियों को भी बुरी तरह पीटा गया था. इस हत्याकांड में सुशील कुमार मुख्य आरोपी है.