प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के प्रति दिखाये कड़े तेवर
राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब पीएम मोदी ने अपनी चुटीली टिप्पणियों के माध्यम से दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में कांग्रेस को जमकर तीखे तेवर दिखाया. राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब पीएम मोदी ने अपनी चुटीली टिप्पणियों के माध्यम से दिया. उन्होंने कहा कि, " अगर वो लोग दिन को रात कहें तो तुरंत मान लेना, अगर नही माने तो वो लोग दिनों में नकाब ढूँढ़ लेंगे. आवश्यकता पड़ेगी तो सच्चाई को थोड़ा तोड़ मरोड़ देंगे. वो मगरूर हो चुके हैं खुद की ही समझ पर, उनको आईने मत दिखाओ वरना वो लोग आईना को भी तोड़ देंगे. " अपने भाषण में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नागालैंड के मतदाताओं ने अंतिम बार वर्ष 1988 में आपको वोट दिया था. गोवा में 28 वर्ष पूर्व आपको जनता ने चुना था. उड़ीसा की जनता ने 27 वर्ष पहले आपको चुना था.
यह भी पढ़ें:Covid-19 की मंद पड़ी रफ्तार, कई राज्यों ने खोले स्कूल व कॉलेज