यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कराया गया अस्पताल में भर्ती.

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती
मुलायम सिंह

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक उन्हें बेचैनी महसूस होने के बाद दोपहर 1 बजे के करीब बुधवार के दिन अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी जांच की जा रही है.

इन सबसे पहले पिछले शुक्रवार को भी पूर्व सीएम को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोपहर 12 से लेकर 9 बजे तक वो वहां मौजूद थे. उनके स्वास्थ्य से संबंधित जांच के बाद रात में वापस भेज दिया गया था. इससे पहले अगस्त के महीने में उनको पेशाब की नली में संक्रमण के बाद लखनऊ में मौजूद मेंदाता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां उनका कई दिनों तक इलाज चलता रहा था. बाद में उन्हें वहां से छुट्टी मिल गई थी.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने अस्पताल में जाकर उनकी सेहत का हाल लिया था. इसके अलावा पिछले साल अक्टूबर में कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे. हालांकि पिछले ही महीने उन्होंने वैक्सीन की डोज लगवाई थी.