Cyclone Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा तूफान, जानें बिपरजॉय को लेकर क्या है सरकार की तैयारी?

Cyclone Biparjoy News: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट पर हैं.

Cyclone Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा तूफान, जानें बिपरजॉय को लेकर क्या है सरकार की तैयारी?
गुजरात की ओर बढ़ रहा तूफान

Cyclone Biparjoy Updates: अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है. चक्रवाती तूफान की दिशा बदलने से गुजरात के लिए खतरा बढ़ गया है. पहले तूफान बिपरजॉय पाकिस्तान के समुद्री तट की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन अब थोड़ा पूरब की ओर मुड़ कर ये उत्तरी गुजरात तट की तरफ जा रहा है. अनुमान है कि ये तूफान  गुजरात के तट से 15 जून को टकराएगा. तूफान के टकराने से पहले राज्य के कुछ जिलों में तेज बारिश हो रही है. 

समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

गुजरात के द्वारका के गोमती घाट पर हाई टाइड देखा गया. इसके अलावा मुंबई में मरीन ड्राइव पर ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवात के प्रभाव के कारण लोग समुद्र किनारे ना जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए जुहू बीच पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं.

गुजरात सीएम ने की बैठक 

तूफान को देखते हुए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उच्च स्तरीय बैठक की है. एहतियात के तौर पर NDRF की एक टीम को यहां तैनात किया गया है. NDRF के टीम कमांडर वेद प्रकाश ने बताया की गांधी नगर से भी एक टीम आ रही है. चक्रवात के कारण अलग-अलग प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है. हम हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं.

7500 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

इसके अलावा गुजरात में एक विस्तृत योजना बनाई गई है. प्रशासन ने 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. द्वारका में कोस्टगार्ड के जवानों ने हेलिकॉप्टर के ज़रिए फंसे हुए 11 लोगों को एयरलिफ़्ट किया. राज्य के सौराष्ट्र और कच्छ तट में ऑरेंज अलर्ट है.

केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे बैठक 

इसके अलावा महाराष्ट्र के अलावा कुछ और राज्यों में भी अलर्ट जारी है. तूफान को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. 

15 जून को गुजरात से टकराएगा तूफान 

हालांकि, आईएमडी ने बताया कि चक्रवाती तूफान कमजोर हो गया और 11.30 बजे पोरबंदर के लगभग 310km दक्षिण-पश्चिम, देवभूमि द्वारका के 320km दक्षिण-पश्चिम, जखाऊ पोर्ट के 380km दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम पर केंद्रित है और 15 जून की शाम तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) को पार करेगी. 

अलर्ट पर सरकार

वहीं गुजरात के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया, चक्रवात बिपारजॉय के मद्देनजर राज्य सरकार, केंद्र सरकार अलर्ट पर है. हमारे पास एनडीआरएफ की 12 टीमें हैं और उन्हें कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, जामनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, मोरबी और राजकोट जिलों में तैनात किया गया है. केंद्र से 3 टीमें हमारे पास आ चुकी हैं और उन्हें राजकोट, गांधीधाम, कच्छ में रिजर्व में रखा गया है.