यूपी: बैंकों में दिनदहाड़े लूट, नकाबपोश बदमाश हुए फरार

बुलंदशहर में शनिवार को एक बड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में बदमाशों ने 18 लाख की लूट की है. वारदात के बाद दो बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

यूपी: बैंकों में दिनदहाड़े लूट, नकाबपोश बदमाश हुए फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर

बुलंदशहर में शनिवार को एक बड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में बदमाशों ने 18 लाख की लूट की है. वारदात के बाद दो बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.


क्या था मामला

आपको बता दें कि, वहीं दूसरी तरफ आज ही गाजियाबाद के नूरनगर सिहानी में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने करीब 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, चार नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. बैंक शाखा को सील कर दिया गया है और फिंगर प्रिंट भी लिए गए हैं.


इतने बजे हुई वारदात

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दोपहर करीब 1.20 बजे चार बदमाशों ने घुसकर हथियार के बल पर लगभग 10 लाख रूपये लूट लिए. सूत्रों के अनुसार, तीन बदमाशों ने हेलमेट पहने थे जबकि एक नकाबपोश बदमाश था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों बदमाशों बाइक स्टार्ट छोड़कर ही बैंक के अंदर घुसे थे. घटना के दौरान बैंक में मैनेजर समेत तीन बैंककर्मी मौजूद थे.