आपत्तिजनक हालत में रसोइया के साथ पकड़े गए प्रिंसिपल साहब, ग्रामीणों ने जूते की माला पहनाकर घुमाया

Odisha News: प्रधानाध्यापक को स्कूल परिसर में महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया. बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाने की बजाए प्रधानाध्यापक साहब खुद ही स्कूल में प्रेम का पाठ पढ़ने लगें.

आपत्तिजनक हालत में रसोइया के साथ पकड़े गए प्रिंसिपल साहब, ग्रामीणों ने जूते की माला पहनाकर घुमाया
रसोइए के साथ स्कूल में रंगरलीया मनाते प्रिंसिपल

 Bhuvneshwar News: ओडिशा में एक प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्कूल परिसर में महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया. बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाने की बजाए प्रधानाध्यापक साहब खुद ही स्कूल में प्रेम का पाठ पढ़ने लगें. मास्टर साहब प्रेम में इतना मदमस्त थे कि अपने पद की गरिमा को ही भूल गए. हालांकि उनको आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर ग्रामीण के लोगों ने जूतों की माला पहना कर गांव में चक्कर लगवाया. गांव में चक्कर लगाने के बाद मास्टर साहब अब मुंह छिपाए फिर रहे हैं.  

कई सालों से चल रहा अफेयर 

यह घटना ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले के बलंग पुलिस थाना क्षेत्र के खड़ियाबहाल (Khariabahal) सेवाश्रम की है. दरअसल खड़ियाबहाल सेवाश्रम के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार राय का स्कूल के रसोइये के साथ कई सालों से अफेयर चल रहा था. मास्टर साहब के प्रेम की चर्चा गांव में फैली हुई थी. 

दी गई थी चेतावनी

दो साल पहले स्कूल कमेटी की बैठक हुई थी और दोनों लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. लेकिन मास्टर साहब अपनी आदत से बाज नहीं आए, और स्कूल में ही रंगारंग कार्यक्रम करते रहे. कई बार दोनों लोगों को कमरे में पाया गया था. बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ने लगा. ग्रामीणों के मुताबिक कई बच्चों ने तो स्कूल ही छोड़ दिया लेकिन मास्टर साहब अपनी आदत नहीं छोड़े. 

आपत्तिजनक स्थिति में मिले प्रिंसिपल और रसोइया

गर्मी की छुट्टी के बाद पिछले बुधवार को स्कूल फिर से खुला, शुक्रवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक और महिला रसोइया को अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हो गए. इसकी भनक गांव वालों को लग गई. ग्रामीण स्कूल पहुंच तो दोनों को एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पाया. फिर क्या, ग्रामीणों ने मास्टर साहब का काम तमाम कर दिया.

ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की माला 

आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को स्कूल से बाहर निकाला और पूछताछ की. दोनों ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण उनकी बात सुनने की स्थिति में नहीं थे. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक के गले में चप्पलों की माला पहनाई और गांव का चक्कर लगवाया.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

ग्रामीणों ने इस संदर्भ में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. कोइडा एसडीपीओ ने कहा है कि दोनों वयस्क हैं और महिला रसोइया ने कोई  शिकायत नहीं दर्ज नहीं करवाई है इसलिए शिक्षक रोहित कुमार राय के खिलाफ कोई कार्रवाई संभव नहीं है.