कैमरे की वजह से बचा शख्स, नहीं तो बीच सड़क पर पिट जाता

भोपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है आपके लिए यह वीडियो देखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सड़क पर चलते समय आपने भी ऐसी चीजों का सामना किया होगा.

कैमरे की वजह से बचा शख्स, नहीं तो बीच सड़क पर पिट जाता
प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है आपके लिए यह वीडियो देखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सड़क पर चलते समय आपने भी ऐसी चीजों का सामना किया होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भोपाल का है. भोपाल का गौहर महल पॉलिटेक्निक क्षेत्र का है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला स्कूटी से जा रही है. अचानक उसका एक्सीडेंट हो गया.

 बाइक स्कूटी से नहीं टकराई

इसके बाद महिला सड़क पर गिर जाती है. गिरने के बाद महिला सड़क पर खड़ी हो जाती है और पीछे से आ रहे बाइक सवार से कहने लगती है. महिला कहती है कि आपको दिखता नहीं हैं. इस पर बाइक सवार युवक का कहना है कि मैडम हमारी बाइक स्कूटी से नहीं टकराई है. इस पर महिला कहती है कि क्या हम बिना टकराए गिरेंगे. इस पर युवक कहता है कि हम आपको वीडियो दिखा दें.


बाइक चला रहा युवक बॉडी कैमरा का इस्तेमाल कर रहा था. इस वजह से उनके सामने इस बात का सबूत था कि स्कूटर उनकी बाइक से नहीं टकराया. बॉडी कैमरा न होता तो सड़क पर बवाल हो जाता. महिला चिल्लाने लगी. लोग वहां जमा होते तो गुस्से में युवक की पिटाई कर देते.