बुलंदशहर के केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई. यहां एक केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में दोपहर के समय जोरदार धमाका हो गया.

बुलंदशहर के केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में चार लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई. यहां एक केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में दोपहर के समय जोरदार धमाका हो गया. कई किलोमीटर तक धमाके की आवाज और उठता हुआ धुआं देखा गया. आसपास के घरों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए. काफी देर तक मृतकों के शव इधर-उधर पड़े रहे. शवों की शिनाख्त करने में काफी दिक्कत हुई. सूचना मिलते ही पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

धमाके की जांच

धमाका केमिकल फैक्ट्री सप्लाई के अधिकृत डीलर का था. ब्लास्ट के बाद से केमिकल डीलर राजकुमार फरार है. पुलिस ने राजकुमार के भाई प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर मिले अमेजन के रैपर पर लिखे जीएसटी नंबर से फैक्ट्री के मालिक की पहचान हो गई है. राजकुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. डीएम ने धमाके की जांच के लिए एसआईटी गठित की है. एसआईटी टीम में सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम व सीएफओ शामिल रहेंगे.

सिलेंडर फटने की सूचना 

पुलिस ने बताया कि कोतवाली नगर के नया गांव में खेत पर मकान बना हुआ था, जिसमें सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी. यहां से कुछ सिलेंडर बरामद हुए हैं. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. रेस्क्यू किया जा रहा है. 112 पर सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी.