पायलटों ने करना चाहा प्लेन से अदलाबदली, रहे असफल

ल्यूक ऐकिन्स और एंडी फारिंगटन नामक दो स्काईडाइवर्स ने एक अलग तरह का स्टंट करने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हो पाए.

पायलटों ने करना चाहा प्लेन से अदलाबदली, रहे असफल
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में अजीबो-गरीब चीज कभी-कभी देखने को मिलती है. ऐसा ही एक स्टंट एक बार फिर देखने को मिला. 

ये भी पढ़ें:- रैंडी ऑर्टन ने तय किया WWE में 20 साल का सफर, कई उपलब्धियों को किया हासिल

ल्यूक ऐकिन्स और एंडी फारिंगटन नामक दो स्काईडाइवर्स ने एक अलग तरह का स्टंट करने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हो पाए. 


दरअसल दोनों अलग-अलग प्लेन से आसमान में पहुंचे, जिसके बाद दोनो ने चाहा कि वो एक- दूसरे के प्लेन से अदलाबदली करें, लेकिन दोनों मिलकर ये स्टंट पूरा नहीं कर सके और असपल हो गए.